20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती का PM मोदी आैर केन्द्र सरकार पर निशाना, कहा-नोटबंदी देश के इतिहास का काला अध्याय, पीएम को आए सदबुद्घि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर केन्द्र सरकार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Jan 03, 2017

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर केन्द्र सरकार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है। उन्होंने कहा कि नए साल में पीएम को सदबुद्घि आए।

लखनऊ में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि नोटबंदी राजनीतिक स्वार्थ के लिए उठाया गया फैसला था। उन्होंने इसे आजाद भारत का काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी मेहनत से कमार्इ राशि को बिना किसी परेशानी के निकालने का हक है। केन्द्र सरकार केवल पूंजपतियों को लाभ पहुंचा रही है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ये बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन जमा हुआ आैर लोगों को इससे कितना फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि ये बिना किसी तैयारी के लिया गया फैसला था जिसका कोर्इ फायदा नहीं हुआ है।

मायावती ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीएसपी ने 85 एससी सीटों आैर 2 सामान्य सीटों पर कुल 87 एससी उम्मीदवारों को टिकट दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि 97 मुस्लिम उम्मीदवारों, 113 सामान्य जाति के उम्मीदवारों को टिकट दी गर्इ है। इनमें 66 ब्राहमण, 36 क्षत्रिय आैर 11 कायस्थ हैं।

साथ ही मायावती ने कहा कि अच्छे दिन के आसार बहुत ही कम हैं। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी आैर भाजपा में मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही है।