26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए 3.32 करोड़ की सुपर लक्जरी कार लंबोर्घिनी खरीदने वाली पहली भारतीय महिला से

लंबोर्घिनी कार का यह माॅडल आेरो एलिआेस है आैर यह गोल्डन कलर की है। सबसे खास बात यह है कि यह एक एक्सक्लुसिव लंबोर्घिनी है यानि इस कलर की यह इकलौती कार है।

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Jun 01, 2016

कोलकता। अगर आप सुपर कारों के शौकीन हैं तो लंबोर्घिनी सुपर लक्जरी कार आपका सपना हो सकती है। इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है कि आपका यह सपना केवल एक सपना ही बन कर रह जाएगा। लेकिन कोलकता की रहने वाली शीतल दुग्गड़ ने अपने इस सपने को सच करके दिखाया।

शीतल एक 40 साल की गृहिणी हैं लेकिन उनके नाम अब एक एेसा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया है जिसको तोड़ना अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं होगी। शीतल दुग्गड़ वे पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने 3.32 करोड़ की सुपर लक्जरी स्पार्ट्स कार लंबोर्घिनी खरीदने का गौरव हासिल किया है।

लंबोर्घिनी कार का यह माॅडल आेरो एलिआेस है आैर यह गोल्डन कलर की है। सबसे खास बात यह है कि यह एक एक्सक्लुसिव लंबोर्घिनी है यानि इस कलर की यह इकलौती कार है।

यह लंबोर्घिनी केवल 3.2 सेकंड में ही 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार की टाॅप स्पीड 325 किमी प्रति घंटे है।

शीतल के बारे में आपको बता दें कि उनकी शादी व्यवसायी विनोद दुग्गड़ से हुर्इ है आैर शादी से पहले शीतल को कार चलाना भी नहीं आता था। लेकिन शादी के बाद उनको कार को स्पीड में दौड़ाने में मजा आने लगा।

शीतल आज कोलकता के सुपर कार रेसिंग क्लब जीटी रेसिज में नियमित सदस्य हैं। शीतल के बारे में कहा जाता है कि कार दौड़ाने में उन्हें महारत हासिल है आैर तेज रफ्तार से कार चलाना उनका पैशन है। शायद यही वजह है कि कार रेस में उन्हें अभी तक महिला तो दूर कोर्इ पुरुष तक नहीं हरा पाया है ।

लंबोर्घिनी हरकन के खास फीचर्स

लंबोर्घिनी हरकन हालांकि कंपनी की एंट्री लेवल सुपर कार है लेकिन इसकी परफाॅॅर्मेंस देखकर कोर्इ भी इसका दीवाना हो जाएगा। इसका एंगुलर डिजाइन बेहद खूबसूरत आैर क्लासिक लगता है। इस अत्याधुनिक लक्जरी कार में बैठकर एेसा लगता है मानो आप किसी फाइटर प्लेन के काॅकपिट में बैठे हों।

दुनिया में सबसे पाॅवरफुल इंजन 5.2 लीटर वी10 इस कार को पाॅवर देता है। यह जबरदस्त इंजन इस सुपर कार को 602bhp की पाॅवर प्रदान करता है। इसमें आॅटोमेटिक सात स्पीड वाला ट्रासंमिशन गियर सिस्टम लगा हुआ है।