
mohsin raza
योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके मंत्री सक्रिय हो गए हैं। कोई खुद सफाई कर रहा है तो कोई अधिकारियों की क्लास लगा रहा है। इसी कड़ी में योगी मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन राजा गुरुवार को अपने मंत्रालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने हज कमेटी के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, मोहसिन रजा जब ऑफिस पहुंचे तो वहां दफ्तर के बाहर लगी आजम खान की फोटो देखकर भड़क गए। उन्होंने हज कमेटी के सचिव को तुरंत व्यवस्था बदलने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही उन्होंने वहां अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की घोषणाओं को जगह-जगह लिखा जाए। मोहसिन रजा ने सबसे पहले लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, वहीं कबाड़ बनी एक नई कार को लेकर फटकार लगाई।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। योगी के अचानक कोतवाली पहुंच जाने से हड़कंप मच गया। उन्होंने थाने का निरीक्षण किया और कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह निरीक्षण पहली बार नहीं है और आगे भी ऐसे निरीक्षण जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज होगा।
Published on:
23 Mar 2017 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
