25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: BMC ने पेश किया 74 हजार 427 करोड़ का बजट, जानें- किस काम के लिए दिए कितने रुपये

BMC Budget 2025-26 : मुंबई नगर निगम ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। बीएमसी का पिछले साल का अनुमानित बजट 65,180 करोड़ रुपये था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 04, 2025

Mumbai BMC Budget news

Mumbai BMC Budget : देश के सबसे अमीर नगर निगम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को वित्तवर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है। यह बीएमसी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है, जो पिछले बजट के मुकाबले 14.19% अधिक है। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी इस बार मायानगरी के लिए कुल 74,427.41 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। बीएमसी ने मुंबईकरों के लिए विकास परियोजनाओं और बुनियादी सुविधाओं के लिए सबसे ज्यादा बजट आवंटित किया है।

बीएमसी कमिश्नर और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक आईएएस भूषण गगरानी (BMC Commissioner Bhushan Gagrani) ने बीएमसी का वार्षिक बजट पेश किया, जो 2024-25 के बजट अनुमान 65,180.79 करोड़ रुपये से 14.19 फीसदी ज्यादा है। वर्ष 2025-26 के लिए कुल राजस्व आय 842995.62 लाख अनुमानित है। जिसमें विकास परियोजनाओं पर पूंजीगत व्यय के लिए 43,162 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़े-BMC Election: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव पर सस्पेंस कायम! सुप्रीम कोर्ट ने दी नई तारीख

इस बार बजट में शहर के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए सबसे ज्यादा 5807.24 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। बीएमसी ने सड़कों और जल परियोजनाओं जैसे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर खर्च करने के लिए 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक निर्धारित किए हैं। स्वास्थ्य बजट के तौर पर 2172.73 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए है।