Mumbai News Live Updates: नांदेड रैली मामले में असदुद्दीन ओवैसी को राहत, कोर्ट से मिली जमानत
Maharashtra News: मुंबई में पेड़ गिरने से एक और मौत का मामला सामने आया है। उपनगर मलाड में एक पेड़ की बड़ी शाखा गिरने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला व 3 वर्षीय लड़का घायल हो गए। इसके साथ ही महानगर में मॉनसून के आगमन के बाद 28 जून से अब तक पेड़ गिरने की घटनाओं में कुल चार लोगों ने जान गंवाई है।
मलाड के कसम बाग इलाके में मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे यह घटना हुई। तीनों पीड़ित एक अस्पताल में रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। हादसे में शिंदाबाई अहिरे की मौत हो गई, जबकि रेखाबाई सोनवणे (46) और रुद्र सोनवणे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।