Mumbai News Live Updates: दिल्ली दौरे पर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) की एसआरए फ्लैट्स घोटाला मामले में मुश्किलें बढ़ रही हैं। शुक्रवार को दादर पुलिस स्टेशन में किशोरी पेडणेकर से 15 मिनट तक पूछताछ की गई। उन्हें फिर शनिवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पेडणेकर नहीं गयीं। अब मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन द्वारा उन्हें 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
इसी साल जून महीने में दादर पुलिस स्टेशन में एसआरए में फ्लैट देने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता किशोरी पेडणेकर का नाम इस मामले में नहीं था। हालांकि जब पुलिस ने मामले में आरोपियों से पूछताछ की गई तो पेडणेकर का नाम सामने आया। इसी के बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।