19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News: अवैध रूप से बन रहा था मजार,बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा,निर्माण ढहाया गया

कानपुर में ग्वालटोली थानाक्षेत्र स्थित मैकरावर्टगंज कालोनी के सामने पीडब्ल्यूडी की कालोनी है । यहां पर एक मजार के अंदर अवैध निर्माण चल रहा था । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध करने के बाद पुलिस ने मजार में लगे गेट के ढहा दिया है ।

2 min read
Google source verification
mazar.png

मजार की गेट

मैकराबर्टगंज स्थित पीडब्ल्यूडी कालोनी में बनी एक मजार को लेकर मंगलवार देर शाम को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह मजार एक साजिश के तहत यहां पर स्थापित की है और अब इस मजार को धीरे धीरे विस्तार करके एक धार्मिक स्थल में तबदील किया जा रहा है ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मजार सरकारी जमीन पर बना है और इसका पानी और बिजली सभी सुविधा सरकारी है। मौके पर पहुंचकर कानपुर पुलिस ने हंगामें को शांत कराया। इसके बाद मजार के अंदर अवैध रूप से हो रहे निर्माण को गिराया गया। पुलिस ने सभी मामलों की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: आजम खान की बेगम का बयान:आजम खान, अब्दुल्ला फरार नहीं, ना लुकआउट नोटिस जारी हुई

ग्वालटोली थानाक्षेत्र स्थित मैकरावर्टगंज कालोनी के सामने पीडब्ल्यूडी कालोनी है। वहीं पर एक खाली पड़ी जमीन पर छोटा सा मजार बना हुआ है। उन्नाव में तैनात अधीक्षण अभियंता अखिलेश दिवाकर का सरकारी मकान है। इनके मकान की दीवार से सटी सरकारी जमीन के एक बड़े हिस्से में मजार है। मजार पर हजरत सैय्यद बदरुद्दीन और हजरत सैय्यद कमालुद्दीन का बैनर लगा है। यहां पर वजू करने के लिए पानी टंकी स्थित है, जिसका पानी पीडब्ल्यूडी कालोनी से ही सप्लाई होता है।

वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वालों का कहना है कि इस जमीन पर दस साल पहले किसी मुस्लिम अधिकारी ने इसकी नींव रखी और तब से यह मजार लगातार आकार बढ़ा रही है। पड़ताल करने पर पता चला कि एक दशक पहले यहां केवल तखत भर की जग जगह थी, जो कि अब बड़ा आकार ले चुका है। एक सर्वेंट क्वार्टर भी इन लोगों ने कब्जा लिया है।

यह भी पढ़ें : एटीएम बदलकर लोगों के साथ करते थे धोखाधड़ी, 41 एटीएम सहित चार लोग गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी कि यह मजार कब बना और किसने बनवाया। अगर यह मजार गलत तरीके से बनाई गई है तो निश्चित ही कारवाई होगी।