
Panneerselvam
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के ट्वीट्स ने शनिवार को राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी।
उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन की बात की। पहले उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन पर निर्णय निकाय चुनावों की घोषणा के बाद लिया जाएगा।
हालांकि इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि हमारा मतलब यह है कि निकाय चुनाव की घोषणा के बाद ही किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन के बारे में सोचा जाएगा। इससे पहले के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि हम निकाय चुनाव की घोषणा के बाद ही भाजपा के साथ गठबंधन पर फैसला लेंगे। हालांकि इस ट्वीट को पोस्ट किए जाने के कुछ देर बाद ही हटा दिया गया।
पन्नीरसेल्वम के पहले ट्वीट से राज्य की राजनीति में हलचल पैदा हो गई। इसकी वजह यह रही कि उनकी ओर से यह ट्वीट शुक्रवार को नई दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और अभिनेता रजनीकांत के राजनीति में उतरने की संभावनाओं के बीच आया।
Published on:
20 May 2017 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
