24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीना हत्याकांड : पीटर मुखर्जी की सीबीआई हिरासत अवधि बढ़ी

हाई प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई की एक अदालत ने स्टार इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर मुखर्जी की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हिरासत को 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Nov 26, 2015

हाई प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई की एक अदालत ने स्टार इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर मुखर्जी की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हिरासत को 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

पीटर मुखर्जी को गुरुवार दोपहर सीबीआई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन पहले दिल्ली ले गई थी, जिसके बाद आज वह यहां पहुंचे।

अभियोजन पक्ष ने अदालत से आग्रह किया कि वह इस बात की पड़ताल करना चाहती है कि हत्याकांड कहीं पैसों के लेनदेन से तो नहीं जुड़ा और उनका (पीटर मुखर्जी) एक पॉलिग्राफ टेस्ट करवाना चाहती है।

पीटर को मुंबई के वर्ली स्थित उनके घर से 20 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से अब तक वह सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई ने तर्क दिया कि पीटर को शीना की हत्या की जानकारी थी।

मुंबई पुलिस ने शीना हत्याकांड में अगस्त में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना व उनके पूर्व ड्राइवर राय को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें

image