16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा नेता ने सब्जी वाले को पिला दी पेशाब, पार्टी ने किया बाहर

सत्ता के नशे में चूर सपा के एत्मादपुर नगर अध्यक्ष मुस्लिम खान और उनके भाइयों ने अमानवीयता की सारी हदें तोड़ दीं। आरोप है कि साइड मांगने पर पहले एक सब्जी वाले को बेरहमी से पीटा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Apr 07, 2016

sp leader

sp leader

सत्ता के नशे में चूर सपा के एत्मादपुर नगर अध्यक्ष मुस्लिम खान और उनके भाइयों ने अमानवीयता की सारी हदें तोड़ दीं। आरोप है कि साइड मांगने पर पहले एक सब्जी वाले को बेरहमी से पीटा। उसके बाद उसके मुंह पर पेशाब कर दी। पीडि़त तहसील दिवस में अधिकारियों के सामने पेश हो गया। भीड़ की मौजूदगी में आई शिकायत न उगलते बन रही थी न निगलते।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देर रात पुलिस ने मारपीट, बलवा और अखाद्य पदार्थ पिलाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उधर, अनुशासन के आरोप में पार्टी ने उनकी सदस्यता रद कर दी गई है। साथ ही घटना की जांच को एक कमेटी गठित कर दी है। घटना मंगलवार की है। मोहल्ला सत्ता कटरा निवासी निरोत्तम बघेल ने तहसील दिवस में एसपी देहात पश्चिम बबिता साहू के सामने पेश हुआ।

बताया कि वह अपनी दुकान से घर जा रहा था। गली में मोहल्ला शत्रुवान निवासी सपा नेता मुस्लिम खान के पिता खड़े थे। उसने उनसे साइड मांगी। कहा कि रास्ता छोड़ दें। वह उससे उलझ गए। सपा नेता अपने भाई मुवीन, नईम, इरशाद, असलम के साथ आ गए। उसे घसीटते हुए सड़क पर ले आए। बीच सड़क बेरहमी से पीटा। तमंचा तान दिया। मारपीट के बाद मुंह पर पेशाब कर दी।