
sp leader
सत्ता के नशे में चूर सपा के एत्मादपुर नगर अध्यक्ष मुस्लिम खान और उनके भाइयों ने अमानवीयता की सारी हदें तोड़ दीं। आरोप है कि साइड मांगने पर पहले एक सब्जी वाले को बेरहमी से पीटा। उसके बाद उसके मुंह पर पेशाब कर दी। पीडि़त तहसील दिवस में अधिकारियों के सामने पेश हो गया। भीड़ की मौजूदगी में आई शिकायत न उगलते बन रही थी न निगलते।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
देर रात पुलिस ने मारपीट, बलवा और अखाद्य पदार्थ पिलाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उधर, अनुशासन के आरोप में पार्टी ने उनकी सदस्यता रद कर दी गई है। साथ ही घटना की जांच को एक कमेटी गठित कर दी है। घटना मंगलवार की है। मोहल्ला सत्ता कटरा निवासी निरोत्तम बघेल ने तहसील दिवस में एसपी देहात पश्चिम बबिता साहू के सामने पेश हुआ।
बताया कि वह अपनी दुकान से घर जा रहा था। गली में मोहल्ला शत्रुवान निवासी सपा नेता मुस्लिम खान के पिता खड़े थे। उसने उनसे साइड मांगी। कहा कि रास्ता छोड़ दें। वह उससे उलझ गए। सपा नेता अपने भाई मुवीन, नईम, इरशाद, असलम के साथ आ गए। उसे घसीटते हुए सड़क पर ले आए। बीच सड़क बेरहमी से पीटा। तमंचा तान दिया। मारपीट के बाद मुंह पर पेशाब कर दी।
Published on:
07 Apr 2016 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
