
Bhiwadi AQI: वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है, जिससे हर उम्र के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। वायु में मौजूद हानिकारक गैसों, धूल कणों, और अन्य प्रदूषकों की बढ़ती मात्रा हमारे पर्यावरण और जीवनशैली को खतरे में डाल रही है। अलवर और भिवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। सोमवार को अलवर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 225 पर पहुँच गया है, जबकि भिवाड़ी का AQI दोपहर में 442 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है। आइए जानें, वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर, उससे होने वाली परेशानियां और बचने के उपाय।
वायु प्रदूषण को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का उपयोग किया जाता है। यह छह स्तरों में विभाजित होता है:
सांस की बीमारियां: अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सीओपीडी।
हृदय रोग: दिल के दौरे और ब्लड प्रेशर में वृद्धि।
आंखों और त्वचा में जलन: धूलकणों और रसायनों के संपर्क से।
इम्यून सिस्टम पर असर: शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना।
मानसिक स्वास्थ्य: लंबे समय तक प्रदूषण से तनाव और डिप्रेशन।
वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, लेकिन जागरूकता और सतर्कता से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। सरकार और नागरिकों को मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए।
Published on:
18 Nov 2024 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
