20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली : अग्निवीर में भर्ती होने के लिए नाम और धर्म बदल लिया, बायोमेट्रिक से पकड़े गए

बरेली में दो युवक ने अग्निवीर में भर्ती होने के लिए अपना नाम और धर्म को बदल लिया। वें दोनों फर्जी मार्कशीट,प्रमाणपत्र के सहारे भर्ती होना चाहते थे। इससे पहले भी आरोपी सेना भर्ती में हिस्सा ले चुके हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Anand Shukla

Sep 15, 2022

agniveer.png

भर्जी दस्तावेज के आधार पर अग्निवीर बनना चाहते थे

बरेली : उत्तर देश के बरेली जिले में इस समय जाट रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीर भर्ती की परीक्षा चल रही है। इस दौरान एक कथित फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। दो युवक अपने फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे सेना में भर्ती होना चाहते थे। उनका आधार, मार्कशीट और प्रमाणपत्र सब नकली था। दोनों युवकों को यूपी पुलिस को सौंप दिया गया है। फर्जी डॉक्यूमेंट होने के कारण पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस इस मामले की जांच कर रही हैं।
बायोमैट्रिक के दौरान पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर और कच्छ के तर्ज पर काशी में बसेगा टेंट सिटी,दो फर्मों को सौंपी गई जिम्मेदारी

जब दोनों युवकों के डॉक्यूमेंट की जांच की और वेरिफाई करने के लिए बायोमैट्रिक की गई तब पता चला कि दोनों ने षडयंत्र करके अपना नाम, पता और धर्म बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए. सेना के अधिकारियों ने पुलिस को सौंप दिया जब पूंछताछ की तब पता यह चला कि यह दोनों लोग आगरा के रहने वाले हैं।

पुलिस के पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक इससे पहले भी भर्ती देख चुके हैं। एक युवक मुस्लिम और दूसरा हिन्दू । कड़े गए युवकों में से एक ने अपना नाम धर्मराज बताया जबकि उसका असली नाम अरुण खान है। दूसरे युवक ने अपना नाम रंजीत सिंह बताया है जबकि 2021 में वो मोनू चौधरी नाम से सेना में भर्ती के लिए आ चुका है।

फर्जी दस्तावेज के आधार पर पकड़े गए युवकों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि आधार कार्ड बनवाने के लिए उसने प्रिंटर का सहारा लिया था और फोटो को मिक्स कर दिया था । इसके अलावा उसने भर्ती के लिए हाईस्कूल समेत अन्य सभी प्रमाण पत्र फर्जी बनवाए थे। उसका सपना सेना में भर्ती होने का था लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण वह भर्ती नहीं हो पा रहा था। उसने फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेज में उम्र कम करके भर्ती होने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें:शिवपाल सिंह यादव ने कहा विधानसभा में सीट हमारी अलॉट है,हम वहीं बैठेंगे,अखिलेश ने मांगी थी आगे की सीट

फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे भर्ती होने का प्रयास पहला यह कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी सेना में भर्ती होने के लिए कई बार पकड़ा गया है. अभी हॉल ही में उत्तराखंड में एक बुलंदशहर का युवक पकड़ा गया था। इसके बाद हरियाणा में करीब 14 उम्मीदवारों द्वारा फेक डॉक्यूमेंट पेश करने का मामला सामना आया था।