
जिले में शनिवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। गर्मी के बाद शाम होते ही आसमान में बादल छा गए और तेज आंधी के साथ धूल भरी हवाएं चलने लगीं। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली।
शाम करीब 5 बजे के बाद तेज हवाओं ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। धूल भरी आंधी के चलते कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह पेड़ की टहनियां टूटकर गिर गईं और बिजली की आपूर्ति भी कुछ समय के लिए बाधित रही।
इसके कुछ देर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई, जिसने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को सुहाना बना दिया। बारिश से वातावरण में नमी बढ़ी और लोगों ने राहत की सांस ली।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय प्रभावों के कारण अलवर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। मौसम में आए इस बदलाव से जहां किसान खुश नजर आए, वहीं आम लोग भी तपती गर्मी से राहत मिलने पर खुस दिखे। लोगों ने घरों की छतों और बालकनी में निकलकर ठंडी हवाओं का आनंद लिया।
Published on:
03 May 2025 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
