21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगांव में शराब की दुकानों का आवंटन

छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले में 16 देसी एवं 11 विदेशी शराब की दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Mar 01, 2015

छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के कलेक्टर और चयन समिति के अध्यक्ष मुकेश बंसल की मौजूदगी में शराब की दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया।

शनिवार को जिले की 16 देसी एवं 11 विदेशी शराब की दुकानों सहित कुल 27 दुकानों के 15 समूहों का आवंटन कंप्यूटर से सार्वजनिक लॉटरी के माध्यम से किया गया।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिमोहन भी मौजूद थे। सहायक आयुक्त आबकारी एवं चयन समिति सचिव ने बताया कि साल 2015-16 के लिए शराब की दुकानों का आबकारी राजस्व 160,00,6000 निर्धारित किया गया है। सभी 15 समूहों के लिए कुल 41146 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। प्रत्येक समूह के लिए 5 हजार रुपये प्रॉसेस फीस निर्धारित है।

सरकार को लगभग 20 करोड़ रुपये प्रॉसेस फीस से मिला है। आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 41057 आवेदन सही पाए गए। जिला सूचना अधिकारी एस.के. शर्मा ने कम्प्यूटर के माध्यम से लॉटरी की प्रक्रिया की पूरी जानकारी आवेदकों को दी।