
yashpal rathi murder case
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने यशपाल राठी हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए मुठभेड के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि गत 25 जनवरी को मंसूरपुर इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने भगत जी स्वीट्स के मालिक यशपाल राठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक (अपराध) के निर्देशन में गठित पुलिस टीम अपराधा शाखा के प्रभारी सुनील शर्मा, सर्विलांस प्रभारी प्रवेश कुमार और मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह आदि ने सूचना पर कुछ बदमाशों को यशपाल राठी की पिछले वाली गली और कुछ को नावला की कोठी के पास से मुठभेड में गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पकडे गये बदमाशों में सद्दाम निवासी जौहरा, मानसिंह निवासी तितावी, विक्की निवासी फलावदा मेरठ, परविन्द्र निवासी खतौली, अंकित भारद्वाज निवासी दुल्हैडा, टिक्कू निवासी मंसूरपुर शामिल हैं।
पकडे गये बदमाशों ने बताया कि दुकान के विवाद मे यशपाल राठी की हत्या की है। पकडे गए बदमाशों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, तमंचे और कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Published on:
21 Feb 2017 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
