
सुकमा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुए अंधे क़त्ल ( Blind murder case ) में नया मोड़ आया है। दरअसल पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पांतापारा में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने दूसरे दिन ही सुलझा लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया। कहानी में नया मोड़ तब आया जब पता चला कि भतीजा व भांजा ही निकले आरोपी। जिसने जमीन के विवाद में अपने ही मामा/चाचा की हत्या की साजिश रच डाली।
मामला बुधवार का है जब खेत मे एक लाश पड़ी देखी गई जैसा कि पूरा क्षेत्र माओवादी (naxal) प्रभावित क्षेत्र है तो लोग इसे माओवादी घटना के रूप में देख रहे थे। लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी तो पाया गया कि मामला कुछ और है। एसपी सुकमा (sukma) के निर्देश पर एक टीम गठित कर दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में खोजबीन शुरू हुआ और जल्द ही मामले की गुत्थी (Blind Murder Case) सुलझा लिया गया।
जिसमें पाया गया कि मृतक कलमू भीमा के भतीजा कलमू मुड़ा और भांजा किच्चे लच्छा ने जमीन विवाद के चलते कलमू भीमा की हत्या कर दी। हालांकि कलमू मुड़ा फरार बताया जा रहा है। जबकि भांजा किच्चे लच्छा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच टीम दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक, पोलमपल्ली थाना प्रभारी रितेश यादव, विद्याधर भारद्वाज, एस एल ध्रुव, ललित चंद्रा शामिल थे।
blind murder case से जुड़ी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें।
Updated on:
14 Jul 2019 05:29 pm
Published on:
14 Jul 2019 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
