1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने 10 किलो आईईडी को किया सुरक्षित डिफ्यूज

CG Naxal News: कमांडेंट 74वीं बटालियन ने बताया कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस आईईडी को प्लांट कर बैठे थे, लेकिन जवानों की सतर्कता और मुस्तैदी से उनकी साजिश नाकाम हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम (Photo source- Patrika)

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम (Photo source- Patrika)

CG Naxal News: सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम कर दिया। लखापाल और ना के जंगलों के बीच नक्सलियों के छिपाकर रखे गए 10 किलो वजनी आईईडी बम को सीआरपीएफ 74वीं बटालियन की बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

CG Naxal News: इलाके की बारीकी से जांच

मिली जानकारी अनुसार घटना सोमवार की है, जब 74वीं बटालियन की ई और एफ कंपनी के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। अभियान के दौरान लखापाल क्षेत्र में संदिग्ध हलचल के संकेत मिलने पर जवानों ने सतर्कता बरतते हुए इलाके की बारीकी से जांच की।

इसी दौरान झाड़ियों के बीच छिपाकर रखा गया शक्तिशाली आईईडी बम मिला। सूचना मिलते ही बीडीएस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षात्मक घेरे में बम को नियंत्रित विस्फोट से डिफ्यूज कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

साजिश नाकाम

CG Naxal News: कमांडेंट 74वीं बटालियन ने बताया कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस आईईडी को प्लांट कर बैठे थे, लेकिन जवानों की सतर्कता और मुस्तैदी से उनकी साजिश नाकाम हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है।