
CG News: आबकार विभाग ने मध्यप्रदेश से सप्लाई किया गया 207 बल्क विदेशी शराब जब्त किया है। जिसमें कुल 1150 बोतल की शराब बरामद हुआ है। शराब की कुल कीमत 1 लाख 55 हजार 250 रुपए है। आरोपी को थाना बस्तर के सुपूर्द किया गया है। आबकारी विभाग ने मुखबीर से मिली सूचना के बाद ग्राम करंजी काजू प्लांट कोसराडोंगरी में राजेश सोनी के कब्जे से शराब बरामद किया। साथ ही आरोपी की बाइक को भी जब्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध छ.ग.आबकारी अधिनियम की धारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मनोज यादव, धरम सिंह ठाकुर, मुकेश कुमार कोरी, आबकारी मुय आरक्षक शिवप्रसाद सिन्हा, श्याम सुंदर केसरी, आरक्षक ललित ठाकुर, शैलेश कुमार पांडेय, कविश यादव, कादर शरीफ, हेमंत बघेल तथा महिला नगर सैनिक संगीता तथा वाहन चालक हेमराज बघेल और नसीर अहमद का विशेष योगदान रहा।
CG News: कार्रवाई के दौरान आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश सोनी, ग्राम सोनारपाल का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से 1150 नग पौवा, 207 लीटर मध्यप्रदेश से निर्मित विदेशी मदिरा बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत लगभग 1 लाख 55 हजार 250 रुपये आंकी गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Updated on:
31 Jan 2025 01:36 pm
Published on:
31 Jan 2025 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
