10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Placement: बड़ी खुशखबरी! इस जिले के युवाओं को राज्य महिला आयोग सदस्य ने सौंपा जॉब ऑफर लेटर

CG Placement: इलेक्ट्रिकल सेक्टर में प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में 18,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ भोजन सुविधा भी मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
राज्य महिला आयोग सदस्य दीपिका शोरी ने सौंपा जॉब ऑफर लेटर (Photo- Patrika)

राज्य महिला आयोग सदस्य दीपिका शोरी ने सौंपा जॉब ऑफर लेटर (Photo- Patrika)

CG Placement: सुकमा जिला मुख्यालय स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के इलेक्ट्रिकल एवं हॉस्पिटैलिटी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित 45 छात्र-छात्राओं को रोजगार की सौगात मिली। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं अधिवक्ता दीपिका शोरी ने इन युवाओं को जॉब ऑफर लेटर सौंपे।

CG Placement: 18,000 रुपये प्रतिमाह वेतन

इस अवसर पर 22 विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल ट्रेड और 23 को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार मिला है। हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के युवाओं को राज्य एवं राज्य के बाहर 10,000 रुपये मासिक वेतन के साथ आवास एवं भोजन की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इलेक्ट्रिकल सेक्टर में प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में 18,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ भोजन सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: CG News: गुस्साए प्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया विधायक निवास का घेराव, दिया धरना.. जानें मामला

परिजन एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे

CG Placement: मुख्य अतिथि दीपिका शोरी ने विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन आपके उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है। साथ ही उन्होंने छात्रों को विभिन्न कानूनी अधिकारों व सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में बस्तर क्लस्टर प्रमुख माखन साहू, प्रशिक्षणार्थियों के परिजन एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।