1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

digital connect: नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत के ग्रामीण जुड़ रहे डिजिटल इंडिया से, शुरू हुई आधार से लेन-देन की सुविधा

digital connect: बड़ेसट्टी पंचायत में शिविर लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
digital connect: नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत के ग्रामीण जुड़ रहे डिजिटल इंडिया से, शुरू हुई आधार से लेन-देन की सुविधा

digital connect: नक्सल गतिविधियों से मुक्त होने के बाद अब बड़ेसट्टी ग्राम पंचायत विकास की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रही है। जिला प्रशासन के प्रयासों से अब इस पंचायत के ग्रामीण डिजिटल इंडिया से जुड़ गए हैं। यहां अब सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से डिजिटल सेवाओं की शुरुआत हो गई है।

digital connect: सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे ग्रामीण

गौरतलब है कि बड़ेसट्टी पंचायत में शिविर लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के नक्सल मुक्त होते ही यहां आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम की सुविधा शुरू कर दी गई है। अब ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे अपनेगांव से ही पैसे निकालने और जमा करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: दंतेवाड़ा में मानसिक तनाव को दूर करने बंदियों को कराया जा रहा योग, देखें…

बुजुर्गों और महिलाओं ने जताई खुशी

गांव में ही आधार से पैसे निकालने की सुविधा मिलने से बुजुर्गों और महिलाओं ने राहत की सांस ली है। उन्होंने इसे शासन की सुशासन की दिशा में बड़ा कदम बताया। शिविर के माध्यम से बैंक खाते, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा एग्रिस्टेक फार्मर आईडी भी तैयार की जा रही है, जिससे किसान सीधे योजनाओं से जुड़ सकें।

डिजिटल सशक्तिकरण की मिसाल बन रही

digital connect: ऑनलाइन सेवाओं को गांव तक पहुँचाने में सीएससी सुकमा के प्रबंधक शेख शाहरुख का विशेष योगदान रहा है। शासकीय योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अब बड़ेसट्टी सिर्फ नक्सल मुक्त ही नहीं, बल्कि डिजिटल सशक्तिकरण की मिसाल भी बनती जा रही है।