28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Heavy Rain: 24 घंटे की लगातार बारिश से इंद्रावती और शबरी नदियों का बढ़ा जलस्तर, सैकड़ों गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा…

CG Heavy Rain: बस्तर के चार जिलों में भारी बारिश की वजह से सोमवार को जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र ने बस्तर के लिए रविवार को ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। सोमवार सुबह से ही लगातार तेज बारिश होती रही इसलिए बाढ़ की स्थिति बन गई।

3 min read
Google source verification

सुकमा

image

Love Sonkar

Sep 10, 2024

CG Heavy rain

CG Heavy Rain: बस्तर में एक बार फिर बाढ़ के हालात बन गए हैं। बस्तर के चार जिलों में भारी बारिश की वजह से सोमवार को जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। सुकमा जिला मुख्यालय की सड़कें जलमग्न हो गईं। वहीं बीजापुर जिला टापू में तब्दील हो गया। नारायणपुर जिला मुख्यालय से अबुझमाड़ का संपर्क टूट गया।

यह भी पढ़ें: CG Heavy Rain: प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, नेशनल हाईवे बंद, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

दंतेवाड़ा जिले के सैकड़ों गांव भी जिला मुख्यालय से कट गए हैं। सभी जिलों में बहने वाली मिंगाचल, तालपेरू, शबरी समेत इंद्रावती उफान पर है। इस वजह से बाढ़ की स्थिति बनी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बस्तर के लिए रविवार को ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। सोमवार सुबह से ही लगातार तेज बारिश होती रही इसलिए बाढ़ की स्थिति बन गई।

सुकमा: एनएच पर पानी, बोट से बाहर निकाले गए लोग

सुकमा जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर एनएच- 30 में बाढ़ का पानी आने से आवागमन बंद हो गया। जिसकी वजह से जगदलपुर से आने वाले यात्री फंस गए, इन सभी यात्रियों को मोटरबोट से निकाला गया। सुकमा जिले के संपर्क तेलंगाना, आंध्र, ओडिशा समेत संभाग मुख्यालय जगदलपुर से कट गया। शबरी नदी का जल स्तर सोमवार शाम 5 बजे तक 11.2 मीटर था। शबरी नदी का फस्ट डेंजर 12 मीटर है।

24 घंटे की बारिश के बाद सभी सड़कें ब्लॉक

बीजापुर जिला पूरी तरह से टापू बन चुका है। नेशनल हाइवे के तीनों रास्ते ब्लॉक हैं। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। वहीं तारलागुड़ा रोड भोपालपटनम रामपुरम कैम्प के पास इंद्रावती नदी का बैक वॉटर नेशनल हाइवे पर आने से वारंगल, हैदराबाद का रास्ता बंद हो चुका है। हैदराबाद, वारंगल, सिरोंचा से बीजापुर और जगदलपुर से बीजापुर आने वाले सैकड़ों राहगीर अपने वाहनो के साथ नेशनल हाइवे में बाढ़ के बीच फंसे हैं।

अबुझमाड़ के गांव बने टापू

जिले के छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर हैं। अबुझमाड़ के गांव टापू बन चुुके हैं। उनका जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है। जिला मुख्यालय से छोटेडोंगर, आकाबेड़ा, कोहकामेटा सहित नारायणपुर से कोंडागांव और कांकेर जिले को अंतागढ़ को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर जलभराव है। ओरछा -छोटेडोंगर सहित कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात है। बड़गांव माडीन नदी का जल स्तर बढ़ गया। पुल के ऊपर से लगभग दस फीट ऊपर पानी बह रहा है।

24 घंटे में 100 एमएम से ज्यादा हो गई बारिश

जगदलपुर में भी सोमवार को दिनभर बारिश होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को दिनभर 57.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले रविवार शाम से सोमवार सुबह तक भी 50 एमएम के करीब बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को बारिश की स्थिति सामान्य रहेगी क्योंकि भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र मैदानी छत्तीसगढ़ रहेगा।

Story Loader