
बिजली बिल से मिलेगी राहत (Photo source- Patrika)
Free Electricity Scheme: सरकार द्वारा शुरू की गई 'पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना' अब जिले में भी प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से न केवल आमजन को बिजली बिल के बोझ से राहत दी जाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना का उद्देश्य देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
योजना के तहत लोगों को उनके घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। 1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर 30,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक की प्रणाली पर अधिकतम 78,000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ले सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और प्राथमिकता गरीब व मध्यम वर्ग को दी जाएगी। आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी हैं - आधार कार्ड (बैंक खाते से जुड़ा हुआ), मूल निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र।
Free Electricity Scheme: इस योजना के तहत सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचकर आम नागरिक और किसान अतिरिक्त आमदनी भी कर सकते हैं। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों वर्गों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
Published on:
30 Jun 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
