
सुकमा पुलिस ने लौटाई गुजरात के एक परिवार की खुशियां, पढ़िए भाऊक कर देने वाली सच्ची कहानी
सुकमा. Chhattisgarh Police News: ढाई साल पहले एक बुजुर्ग अपने परिवार से बिछड़े गया था। जिसे सुकमा पुलिस (Sukma Police) ने उसके परिवार से मिलवाया है। पुलिस के इस कदम की तारीफ छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात (Gujrat) तक हो रही है। थाना प्रभारी एकेश्वर नाग ने बताया कि पिछले शनिवार को यातायात पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सुकमा बस स्टैंड पर संदिग्ध हालत में बुजुर्ग व्यक्ति मिला। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उनके परिवारवालों से मिलाने की कोशिश शुरू की।
बुजुर्ग ने पुलिस को अपने नाम सोमाभाई सोलंकी के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी। बाद में उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति ने गुजरात के थाना राजगढ़ जिला पंचमहल का जिक्र किया। जिसके बाद ये जानकारी सीसीटीएनएस शाखा प्रभारी उमेश वर्मा को दी गई और हेल्प डेस्क पर सोमाभाई सोलंकी का नाम से सर्च किया गया।
ढाई साल से ढूंढ़ रहे थे परिवारवाले
सर्च करने के बाद मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2017 को बुजुर्ग के गायब होने की जानकारी गुजरात के जिला पंचमहल के राजगढ़ थाना में दर्ज कराया गया था। इसी सुचना के आधार पर संबंधित थाना के प्रभारी से संपर्क करने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार की जानकारी मिली।
मानसिक रूप से बीमार है सोमाभाई सोलंकी
बुर्जुग के भाई अर्जुन सोलंकी ने बताया कि सोमाभाई सोलंकी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। जनवरी 2017 में वो बिना किसी को बताए ही गायब हो गए थे। इसके बाद परिवारवालों ने काफी खोज बीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद थक हार कर उन्होंने 15 जनवरी 2017 को जिला पंचमहल के राजगढ़ (Gujrat) थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
चारो तरफ हो रही है सुकमा पुलिस की वाहवाही
बुजुर्ग सोमाभाई सोलंकी को ढूंढने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा पूरा परिवार अपने मुखिया के खो जाने से बहुत परेशान था। सोमाभाई सोलंकी की दो लड़कियां और एक लड़का है। परिवार ने ढाई साल बाद उनको उनके पिता से मिलवाने के लिए सुकमा पुलिस (Sukma Police) का आभार जताया है।
Updated on:
06 Aug 2019 08:51 pm
Published on:
06 Aug 2019 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
