10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिड़मा के गांव में शादी का जश्न, CRPF जवानों ने निभाया दुल्हन के भाई का फर्ज, जंगल में गूंजी शहनाई

Hidma village: सुकमा के नक्सल प्रभावित पूवर्ती गांव में शादी के मौके पर सीआरपीएफ जवानों ने निभाया भाई का फ़र्ज़। हिड़मा के गांव में दिखा शांति और भरोसे का नया संदेश।

less than 1 minute read
Google source verification
हिड़मा के गांव में शादी का जश्न (Photo source- Patrika)

हिड़मा के गांव में शादी का जश्न (Photo source- Patrika)

Hidma village: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक अनोखा और भावनात्मक दृश्य सामने आया, जिसने दिलों को छू लिया। नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में एक बेटी की शादी थी, और जब विदाई का वक्त आया, तो गांव के लोग उसे कैम्प में तैनात CRPF की 150वीं बटालियन के जवानों से मिलवाने जंगल के रास्ते से उसे लेकर पहुंचे।

जवान ड्यूटी पर थे, लेकिन जैसे ही दुल्हन पहुंची, मानो सारा माहौल बदल गया। सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए उसे बहन मानकर नेग दिया, और शादी की खुशियों में नाचते-गाते ग्रामीणों के साथ शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें: नेशनल पार्क एरिया में 2 दिन के अंदर मारे गए 2 बड़े नक्सली, इधर 25 साल बाद सामने आई मोस्ट वांटेड हिड़मा की नई तस्वीर

Naxal commander Hidma village: यह दृश्य सिर्फ एक शादी का नहीं था, बल्कि यह तस्वीर उस परिवर्तन की भी थी, जो राज्य और केंद्र सरकार की शांति और विकास नीतियों के चलते धीरे-धीरे इस क्षेत्र में उभर रही है। हिड़मा जैसे कुख्यात नक्सली के गांव में CRPF जवानों और ग्रामीणों का यह मेलजोल शांति, भरोसे और परिवर्तन का प्रतीक बन गया है।