1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकमा में शहीद जवानों की शहादत को सलाम: अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, हर आंख हुई नम, देखें Video

Sukma Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में शविवार की सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़(Sukma Naxali Encounter) में 3 जवान शहीद हुए है। वहीँ, दो जवान घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Sukma Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में शविवार की सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़(Sukma Naxali Encounter) में 3 जवान शहीद हुए है। वहीँ, दो जवान घायल हो गए। शहीद जवानों को जगरगुंडा में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने के लिए बस्तर आईजी पी सुंदर राज, कलेक्टर सुकमा हरिस एस, एसपी सुनील शर्मा, जिपं सदस्य आदम्मा मरकाम हेलीकॉप्टर से जगरगुंडा पहुंचे। क्योंकि यह सभी जवान जगरगुंडा क्षेत्र के होने की वजह से इन्हें जिला मुख्यालय ना लाकर जगरगुंडा में ही श्रद्धांजलि दी गई।

जानकारी के अनुसार, नक्सल क्षेत्र सर्चिंग के जवानों की डीआरजी टीम निकली थी। इस दौरान जवान बाइक से जा रहे थे। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर अचानक अंधाधुन गोली बारी(Sukma Naxali Encounter) शुरू कर दी। जब तक तक जवान कुछ समझ पाते तब तक वे नक्सलियों की फायरिंग के चपेट में आ गए। जवानों ने मौर्चा संभालते हुए नक्सली की गोली बारी जवाबी कार्यवाही की। लेकिन तब तक मुठभेड़ में 5 जवान घायल हो गए। जिसमें से 3 जवान शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें: कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों...जवानों की शहादत पर साथियों के आंखों से छलक पड़े आंसू, देखें Video

इस मुठभेड़ में डीआरजी एसआई रामूराम नाग, जगरगुंडा निवासी, सहायक आरक्षक वंजाम भीमा निवासी चिंलानार मरकागुड़ा, कुंजाम भीमा निवासी जगरगुंडा शहीद हो गए। शहीद जवानों को देख DRG के साथी जवानों की आंखों से आंसू छलक आए।