
भारी बारिश के कारण कई गावं हुए जलमग्न, मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कटा
सुकमा. Heavy Rain in Chhattisgarh: दो दिनों से से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले के ग्रामीण इलाकों में बहने वाले नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और कई ग्रामीण इलाकों का मुख्यालय से सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट चूका है।
जिला मुख्यालय में भारी बारिश के कारण स्कूल कालेज और कई कार्यालय जलमग्न हो गए हैं। यहाँ तक की नेशनल हाईवे भी पानी में पूरी तरह डूबा हुआ है।कोंटा को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली सड़क पर 4 फीट तक पानी भर गया है। भारी बारिश और जलभराव के कारण बस्तर पहुंचने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश से जिले के गादीरास से सटकर बहने वाली मलगेर नदी भी उफान पर आ गई है, जिसके चलते उस इलाके के दो दर्जन से ज्यादा गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर रखे हैं।
आपको बता दें की लगतार हो रही भरी बारिश के कारण इलाके की नदी नाले उफान पर हैं। जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग सुरक्षित ठिकाने तलाश रहे है।
तेज बहाव में बह गयी थी महतारी एक्सप्रेस
मंगलवार को मरीज को घर छोड़कर वापस आते समय स्वास्थ्य विभाग की 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन दुर्घटना की शिकार हो गई। वाहन के कर्मचारी मरीज कवासी जोगी को पिलवाया गांव छोड़कर वापस लौट रहे थे। मालामपेंटा नाला के बढ़े हुए जलस्तर नजरअंदाज करते हुए ड्राइवर ने वाहन को नाले से पार करने की कोशिश की जिसके कारण बहाव के साथ वह भी बाह गयी। हालांकि वाहन में मौजूद ड्राइवर और EMT(आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन) समय रहते वाहन से सुरक्षित बाहर निकल आए थे।
Published on:
07 Aug 2019 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
