Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में झमाझम बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। इस कड़ी में सुकमा जिले में भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे दर्जनों गांव मुख्य क्षेत्रों से कट गए हैं। इससे ग्रामीणों के लिए आवश्यक सेवाओं तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। जहां एक ओर बारिश का प्रभाव है तो दूसरी ओर बारिश के दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है।
बता दें कि सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित चिंतलनार थाना क्षेत्र अंतर्गत नागाराम में सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बल के जवानों ने नाले के दूसरी पार फंसे ग्रामीणों को रस्सी के सहार (Monsoon 2024) रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जवानों ने की मदद
ऐसे में ऑपरेशन मानसून के तहत नागाराम इलाके में सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले हुए थे। तभी जवानों ने देखा कि कुछ ग्रामीण नाले के उस पार फंसे हुए हैं और नाला पार करने का प्रयास कर रहे हैं तो जवानों ने उन ग्रामीणों की मदद की और रस्सी के जरिए मानव श्रृंखला बनाकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को नाला पार कराया।