
मां-बेटी की मौत ने ले ली बत्तख और मुर्गियों की जान, खबर फैलते ही इलाके में मच गई खलबली
सुकमा। जिले अंतर्गत कूकानार के पालेम में सोमवार को एक माँ ने अपने दोनों बेटियों को जहर सेवन करवा दिया। जिसमे एक छह माह की बच्ची कूका की मौत उसी वक्त हो गई। सोमवार को ऐसे आसपास के इलाको में दहसत का माहौल है। बताया जा रहा है महिला ने पहले अपने बेटियों को जहर पिलाया फिर खुद जहर सेवन कर लिया।
कूकानार के पालेम में सोमवार को एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कीटनाशक का सेवन कर लिया था। कीटनाशक सेवन से इनमें से दो की मौत हो गई व एक बेटी गंभीर थी। इस दूरस्थ अंचल में एंबूलेंस सुविधा नहीं होने से परिजन तीनों को आटो पर ही लादकर छिंदगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इतना ही नहीं एक नन्हीं बच्ची के शव को एक महिला ने खुद उठाकर आटो तक पहुंचाया।
कुछ दूरी तक जाने के बाद इन सभी को एक ट्रैक्टर पर लादकर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि महिला हुंगी की तबीयत लगातार खराब रहती थी। वह मानसिक तौर से परेशान थी। पति दुधी हूंगा उसके उपचार के लिए दवा लेने नजदीक के गांव गया हुआ था। घर में फसल पर इस्तेमाल किए जाने वाला कीटनाशक रखा हुआ था। हुंगी ने इसी दवा को पहले बच्चों को पिलाया और बाकी खुद पी ली।
इसमें एक छह माह की बच्ची कूका की मौत हो गई जबकि दूसरी सरिता को उल्टियां होने लगी। पड़ोसी को जानकारी मिली तो उन्होंने आनन- फानन में आटो बुलाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी की गई । इधर सरिता की उल्टियों को खाकर बत्तख व मुर्गियों की भी जान चली गई। इस हादसे से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
Click & Read More Sukma News .
Updated on:
13 Aug 2019 05:07 pm
Published on:
13 Aug 2019 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
