14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal Surrender: नक्सली संगठनों को बड़ा झटका! 2 दिनों में 45 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Surrender: 22 नक्सलियों के समर्पण से कुतुल एरिया कमेटी को बड़ा झटका लगा है। ऐसी ही नौबत अब सुकमा में देखी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
दो दिनों में 45 नक्सलियों का सरेंडर (Photo source- Patrika)

दो दिनों में 45 नक्सलियों का सरेंडर (Photo source- Patrika)

Naxal Surrender: सुकमा जिले में पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष एक करोड़ 18 लाख के 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 9 महिलाएं शामिल हैं। आत्मसमर्पित 11 नक्सली पर 8- 8 लाख, 4 नक्सली पर 5-5 लाख, एक नक्सली पर 3 लाख व 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम है। इससे एक ही दिन पहले नारायणपुर जिले में भी शुक्रवार को 37 लाख 50 हजार रुपए के इनामी 14 पुरुष और 8 महिला समेत 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया था।

दो दिनों के भीतर अलग अलग जिले में 45 नक्सलियों के समर्पण से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति, नियद नेल्ला नार व लगातार कैंप स्थापित होने से नक्सली दबाव में हैं। बताया जा रहा है कि यह उनके आत्मसमर्पण का एक बड़ा कारण है। नक्सल विरोधी ऑपरेशन का असर अब नक्सलियों की एरिया कमेटियों में देखने को मिल रहा है।

Naxal Surrender: इसी वजह से नारायणपुर के अबूझमाड़ में लगातार नक्सलियों का आधार कमजोर होता जा रहा है। 22 नक्सलियों के समर्पण से कुतुल एरिया कमेटी को बड़ा झटका लगा है। ऐसी ही नौबत अब सुकमा में देखी जा रही है। यहां आत्मसमर्पित सभी 23 नक्सलियों ने पुलिस के दबाव की बात को स्वीकारा है।