
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर सड़क पर फेंका शव
सुकमा। Naxal Terror : नक्सली आतंक से घिरे जिले में एक बार फिर ग्रामीण ने जान गंवाई है। मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण कर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। फिर, शव को सड़क में फेंक दिया।
Naxalites killed villager : मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण कोरसा कोसा आंध्रप्रदेश में रोजगार के लिए रहता था। कोरसा अपनी पत्नी व परिजनों से मिलने बीजापुर पहुंचा था। जहां रस्ते में नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया। (naxal terror) जिसके बाद आज कोरसा की निर्मम हत्या करदी। (naxal attack) नक्सलियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया और कोरसा पर पुलिस मुखबिरी होने का आरोप लगाया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Published on:
01 Sept 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
