Sukma Naxals Terror: प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले बस्तर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है। भारत की सबसे संवेदनशील क्षेत्र बस्तर लोक सभा सीट में चुनाव अच्छे और शांति से इसके लिए जवान बस्तर के चप्पे-चप्पे में तैनात और अलर्ट है। सुरक्षा बलों के अभियान से प्रभावित होकर बहुत से नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
सुकमा पुलिस के समक्ष दो-दो लाख रुपए के दो इनामी नक्सलियों ने बिना हथियार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित दोनों नक्सली जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे। यह दोनेां कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे। छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर पश्चिम बस्तर डिवीजन के एलओएस सदस्य नुप्पो सोमड़ा व नुप्पो सुक्का ने शनिवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
Published on:
07 Apr 2024 12:14 pm