24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: मिर्ची तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 16 घायल

Road Accident : पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले से मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश मालवाहक पिकअप वाहन से जा रहे थे, इस दौरान दोरनापाल-कोन्टा के मध्य नेशनल हाईवे 30 में ग्राम पेंटा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Road Accident

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

Road Accident: पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी(Malkangiri) जिले से मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश मालवाहक पिकअप वाहन से जा रहे थे, इस दौरान दोरनापाल-कोन्टा के मध्य नेशनल हाईवे 30 में ग्राम पेंटा के पास अनियंत्रित होकर पलट(Road Accident) गई। उक्त वाहन में 27 मजदूर सवार थे, जिसमें से 16 मजदूरों गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज दोरनापाल अस्पताल में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, ओडिशा के मलकानगिरी(Malkangiri) जिले के सिंघनगुड़ा से प्रतिवर्ष मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश के चिंतुर इलाके में बडी संख्या में मजदूर जाते हैं। इस गाड़ी में 27 से 30 मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हुए थे। दोरनापाल के नजदीक ग्राम पेंटा के पास पहुंचे तो अचानक मोड़ के पास गाय को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident) गई। वाहन पलटने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित गया था, जैसे तैसे वाहन में फंसे लोगों को अन्य मजदूरों की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना की जानकारी संजीवनी एक्सप्रेस 108 को दिया गया।

यह भी पढ़ें: गोधन न्याय योजना: CM बघेल आज हितग्राहियों को 7 करोड़ 5 लाख रूपए का करेंगे भुगतान



डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश
पिकअप पलटने(Road Accident) की जानकारी लगने के बाद सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी भी दोरनापाल अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से बातचीत की। इसके अलावा डॉक्टरों को भी उचित इलाज के लिए निर्देश दिया।

108 मौके पर पहुंची
ईएमटी पोडियम भीम, पायलेट चंद्रकांत द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। इधर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को थाने लेकर आई। फिलहाल सभी घायल मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।