
CG News: सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 228 बटालियन में तैनात के9 डॉग रोलो को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। रोलो कर्रेगुट्टा ऑपरेशन से लौटते वक्त मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कर्रेगुट्टा पहाड़ पर उसने कई आईईडी खोजी थी। उसके शहीद होने के बाद अंतिम विदाई के दौरान कैंप के जवानों की आंखें नम थीं। मधुमक्खियों के डंक के चपेट में आने के बाद रोलो को एनाफिलेक्टिक शॉक लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
रोलो को उसकी बहादुरी के लिए CRPF के महानिदेशक ने मरणोपरांत कॉमेंडेशन मेडल से सम्मानित किया है। इस दौरान सीआरपीएफ के अफसर ने कहा कि रोलो की भूमिका अमूल्य थी। वह हर मायने में एक सच्ची सिपाही थी।
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि रोलो बेल्जियन शेफर्ड नस्ल के डॉग थे, जो 27 अप्रैल के दिन मधुमक्खियों के एक झुंड के शिकार हो गए थे, जहां मधुमक्खियों ने अचानक से उन पर हमला कर दिया था, करीब 200 से ज्यादा डंक रोलो को लगे थे, ऐसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, हालांकि सीआरपीएफ ने तुरंत ही चिकित्सा सहायता दी और तुरंत ही उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रोलो ने दम तोड़ दिया
Updated on:
17 May 2025 08:58 am
Published on:
17 May 2025 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
