
गंगोत्री से दंडवत करते हुए रामेश्वरम जा रहा साधुओं का दल
CG Sukma News : सुकमा अखाड़ा से जुड़े वैष्णव धर्म के साधुओ का एक दल जो दंडवती करते हुए गंगोत्री से जल लेकर रामेश्वरम जा रहे है। यह 6 सदस्यी साधुओं का दल सुकमा पहुंचे और बुधवार को सुकमा से आगे कोन्टा के लिए निकले। (CG Sukma News) साधुओं का दल ने बताया कि दिगंबर अखाड़ा से जुड़े वैष्णव धर्म के साधुओ का एक दल जो दंडवत करते हुए गंगोत्री से जल लेकर रामेश्वरम के लिए निकला है।
यह भी पढ़ें: इलाज को आसान बनाने एम्स अब लेगा सॉफ्टवेयर की मदद
साधुओं का उद्देश्य जनकल्याण है
साधुओं ने बताया कि, उनका मात्र एक ही उद्देश्य जनकल्याण है, इसी उद्देश्य को लेकर वे पिछले तकरीबन सालभर से इसी तरह दंडवत करते हुए चल रहे हैं। (CG Sukma News) साधुओं ने कहा कब तक रामेश्वरम पहुंचेंगे यह उन्हें भी नहीं मालूम, लेकिन यह तो जरूर है कि, वह गंगोत्री का जल रामेश्वरम पहुंचकर जल से अभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान हमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई, उन्होंने बताया है कि जगह पर सहयोग किया जा रहा है,(CG Sukma News) जिससे उनका उत्साह आगे बढ़ता जा रहा है।
6 सदस्यीय साधुओं का दल इस तरह गंगोत्री से 29 जून 2022 को रामेश्वरम के लिए निकले है।
Published on:
05 May 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
