
एर्राबोर पोटाकेबिन में अनाचार के मामले में आज सुकमा बंद है
CG Crime News : एर्राबोर पोटाकेबिन में अनाचार के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम नौ सूत्रीय मांगों को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मामले को लेकर भाजपा ने प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठाया है। (cg news) भाजपा का आरोप हैं की प्रशासन जिम्मेदारों को बचाने की कोशिश कर रहा हैं।
CG Crime News : पोटाकेबिन एर्राबोर एंव पीड़ित परिवार से पूछताछ करने पर उक्त घटना में पोटाकेबिन की अधीक्षिका व नियम विरूद्ध कन्या पोटाकेबिन में रात्रि विश्राम करने वाले अधीक्षिका के पति एवं अन्य तीन व्यक्तियों का संलिप्त होना बताया गया है। (sukma news) अधीक्षिका के द्वारा उक्त घटना को सुनियोजित ढंग से दबाने का पूरा प्रयास किया गया। जिसमे अधीक्षिका एंव उसके पति का संलिप्तता होने का दावा किया जा रहा हैं। (sukma news today) भाजपा का कहना हैं कि अधीक्षिका के पति पर पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध नही किया जाना समझ से परे है।
CG Crime News : पूछताछ के दरमियान 22 जुलाई 2023 को रात्रि दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने के लिए चार व्यक्तियों का होना बताया गया है। (crime news) वही मामले में दुष्कर्म के पूरी घटना में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष संरक्षण देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर भी अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने की मांग की गई हैं। (crime news) पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये का सहायता राशि प्रदान किए जाने का मांग किया गया हैं ।
Published on:
01 Aug 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
