
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
सुलतानपुर. जिला जज तनबीर अहमद के निर्देश पर विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से उपस्थित समस्त जन समुदाय को समस्त तहसील मुख्यालयों पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कानूनी जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी विषय पर भी विशेष रुप से जानकारी देते हुए यह बताया गया कि बेटियां देश का भविष्य है और इनकी सुरक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। बेटियां एक नहीं दो परिवारों को सुंदर और सुशिक्षित बनाती हैं। यदि हमारे देश में एक बेटी सुरक्षित होती है तो उसके सुरक्षित होने से हमारे दो परिवार का जीवन सफल होता है। इस प्रकार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक माह विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन करके संविधान के प्रति शपथ दिलाने के उपरांत विधिक जानकारी प्रदान की जा रही है।
Published on:
27 Jan 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
