19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेनका गांधी के सहयोग से सुलतानपुर में बनेगा बस अड्डा मॉडल

Menka Gandhi के सहयोग से सुलतानपुर में बनेगा बस स्टेशन - मॉडल की तर्ज पर बनेगा बस स्टेशन - जरूरी चीजों का भेजा गया प्रस्ताव

less than 1 minute read
Google source verification
menka

मेनका गांधी के सहयोग से सुलतानपुर में बनेगा बस अड्डा मॉडल

सुलतानपुर. सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) की पहल पर जिले में बस स्टेशन बनाया जाएगा। बस स्टेशन को मॉडल स्टेशन की तरह बनाया जाएगा। दरअसल, जिले के लोगों की मांग थी कि दिल्ली तक चलने के लिए एक बस हो। इसके लिए सुलतानपुर डिपो से बनारस रूट से लखनऊ होते हुए दिल्ली तक जाने वाली बस चलाई जाएगी। वहीं, इस बस के लिए बनने वाले स्टेशन में किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी, इसकी फाइल मेनका गांधी को भेजी गई है।

मेनका गांधी के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने शहर स्थित बस स्टेशन का निरीक्षण किया। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा कि मेनका गांधी शहर स्थित बस स्टेशन को एक माडल बस स्टेशन के रूप में देखना चाहती हैं। इसके लिए तैयारियां जारी हैं और जरूरी चीजों का प्रस्ताव सांसद मेनका गांधी के पास भेजा गया है।

सांसद प्रतिनिधि ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से मोतीगरपुर व गुप्तारगंज में बसों का स्टापेज सुनिश्चित कराने, डग्गामारी पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के साथ स्वच्छ बस स्टेशन बनाने के लिए उनको किस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है बताए। उन्होंने कहा कि वे सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर अरूण द्विवेदी, संतोष दुबे, मुकेश सिंह, परिवहन विभाग के अजय सिंह समेत कई उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:मायावती ने साधा मेनका गांधी पर निशाना, वोटरों को धमकाने वाले बयान पर कही बड़ी बात