27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, अगले 48 घंटों में बारिश का पू्र्वानुमान

Weather Forecast : मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टों में आसमान में बदली छाए रहने के बाद बूंदाबांदी होने और ठंड में और इजाफा होने का अनुमान लगाया है

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2020-10-26_16-54-31.jpg

लुढ़कते तापमान के बीच शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है, जो लोगों के लिए आफत बनी हुई है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Weather Forecast. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और उत्तरी भारत में हुई बर्फबारी के अलावा बारिश के चलते बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने से सुलतानपुर और आसपास के जिलों में तापमान नीचे लुढ़क गया है। लुढ़कते तापमान के बीच शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है, जो लोगों के लिए आफत बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टों में आसमान में बदली छाए रहने के बाद बूंदाबांदी होने और ठंढ में और इजाफा होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार सुलतानपुर और आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से फिर नीचे चला जाएगा। इनमें कई इलाके ऐसे होंगे जहां पर शीतलहर जैसे हालात भी अगले 24 से 48 घंटे में बन सकते हैं।

जिले में तेज बर्फ़ीली हवाओं के चलने से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। अगले 48 घण्टों में हल्की बूंदाबादी के आसार हैं। 17 दिसंबर तक मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार हैं। बादल छंटने के बाद ठंड में अचानक तेजी भी आएगी। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं यहां ठंड बढ़ाएगी। अभी तक सुलतानपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में दिसंबर के हिसाब से ठंड अभी कम है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।

By- राम सुमिरन मिश्र


यह भी पढ़ें : पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, ठिठुर रहे लोग