
District President said Kashi Vishwanath Dham will show Glory
सुल्तानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र व देश के शिव भक्तों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने भव्य व नव्य श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शुभारंभ किया था। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ से भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 372 शक्ति केंद्रों के एक-एक धार्मिक स्थल पर हवन पूजन व कीर्तन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए.वर्मा ने दियरा घाट स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक व हवन- पूजन कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुना। इस दौरान डा.वर्मा ने कहा अब काशी की तस्वीर विश्व फलक पर एक नए रूप में दिखेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के लिए यह दिन अत्यंत गौरवपूर्ण है।
घाट से दिखेगा मंदिर
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र की रंगत को बदल दिया है। अब घाट से सीधे मंदिर दिखाई देगा। देश की सत्ता में 2014 में आने के बाद से पीएम मोदी के कई विकास कार्यों में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देश को एक नायाब तोहफा है। 5 लाख वर्ग फीट में फैला काशी विश्वनाथ धाम आस्था के साथ अतीत के गौरव का दर्शन कराएगा। जबकि पहले का परिसर सिर्फ 3000 वर्ग फुट तक सीमित था। पीएम मोदी ने नव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में श्रमयोगियों व कर्म-साधकों का सम्मान भी किया।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,भूपेंद्र पाठक आदि ने कादीपुर शिव मंदिर, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, दिनेश चौरसिया, रचना अग्रवाल आदि ने रामलीला मैदान परिसर स्थित शिवमंदिर पर तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्य, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल,प्रवीण मिश्रा संतोष दुबे,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,प्रवीण मिश्र,प्रदीप बरनवाल आदि ने कोतवाली के पीछे हनुमान मंदिर हवन पूजन कीर्तन के साथ प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा।
Published on:
18 Dec 2021 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
