2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद की जोरदार चहल कदम, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा त्योहार

समाजवादी पार्टी गढ़ में ईद की जोरदार चहल कदम, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा त्योहार

2 min read
Google source verification
eid

समाजवादी पार्टी गढ़ में ईद की जोरदार चहल कदम, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा त्योहार

इटावा. समाजवादी गढ़ इटावा में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा पर्व मनाया जा रहा है । यमुना नदी के किनारे बसे इटावा शहर में मुस्लिम तबके की आबादी खासी तादात में है । इसी कारण ईद के इस पर्व पर हर कोई नमाज अदायगी के लिए मस्जिदों और ईदगाह की तरफ आता हुआ दिखाई दिया ।

शुक्रवार को चांद देखते ही लोगों में खुशी का एहसास इस बाबत हो गया था कि शनिवार को ईद होगी और लोग ईद की तैयारियों में जुट गए थे । आज सुबह 8 बजे के करीब मुस्लिम वर्ग के लोग ईदगाह और छोटी-छोटी मस्जिदो में पहुंचना शुरू हो गये थे क्योंकि 8 बजे का वक्त नमाज के लिए मुकर्रर किया गया था।

ईद के अवसर पर नमाज के मद्देनजर ईदगाह को सजाकर पूरी तरीके से तैयार करके रखा गया। सिविल लाइन इलाके में स्थित ईदगाह पर पिछले कई दिनों से रंगाई-पुताई का काम चलता रहा। ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी अपनी टीम के साथ ईदगाह को साफ सफाई कर नमाज लायक करने मे जुटे देखे गये ।

इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ईद को लेकर ईदगाह पर होने वाली नमाज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये । जगह-जगह सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करके रखे । ईद के मौके पर इस इलाके से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों की दिशा में भी परिवर्तन किया गया । आवारा पशु और जानवरों को रोकने के लिए नगर पालिका का विशेष दस्ता विभिन्न स्थानों पर तैनात करके रखा गया था ।

ईद के मौके पर जहां इटावा की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, इटावा के अपर जिलाधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट राकेश पटेल, उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ ,पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी के अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू, समाजवादी पार्टी के पूर्व चैयरमैन फुरकान अहमद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष अभिषेक यादव, बसपा के जिलाध्यक्ष वी.पी. सिंह समेत दर्जनो नेता, माकपा के मुकुट सिंह समेत सैकड़ों की विभिन्न दलों के नेता ईद के मौके पर एक दूसरे को बधाई देने में जुटे हुए देखें ।
इटावा की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुस्लिम तब के लोगो को ईद की बधाई दी है ।