
protest
सुलतानपुर. बिजली चोरी कर अवैध रूप से इन्वर्टर बनाते समय इन्वर्टर विस्फोट से बुरी तरह जल चुकी एक 12 वर्षीय बच्ची के 2 दिन बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत के बाद परिजनों ने बच्ची की लाश लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर शव ऱखकर प्रदर्शन किया। बच्ची के परिजनों की मांग पर जिलाधिकारी विवेक कार्यालय से बाहर आकर परिजनों से मिलकर उनके साथ घटी घटना की पूरी जानकारी ली । परिजनों ने जिलाधिकारी को बताया कि आरोपी धमकी दे रहे हैं और कोतवाली नगर पुलिस भी हम सब पर दबाव बनाकर आरोपियों का पक्ष ले रही है। जिलाधिकारी ने सीओ सिटी श्यामदेव और कोतवाल को निर्देश दिया कि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए ।
घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के ओम नगर बघराजपुर की है , जहां के रहने वाले मकदूम गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर बताया कि मेरी पुत्री प्रिया 12 वर्ष 6 मई को बगल के रहने वाले लक्ष्मी नारायण के घर सुबह 10 बजे गईं थी। जहां इन्वर्टर और बैटरी का अवैध कार्य किया जाता है। यह कार्य भी बिजली चोरी ( कटिया लगाकर ) होता रहा।
उन्होंने कहा कि 6 मई को ही इन्वर्टर फटने से मेरी बेटी बुरी तरह जल गई थी । जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था । 9 मई को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मकदूम गुप्ता ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब यह घटना घटी तो कोतवाली पुलिस पहले तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी लेकिन किसी तरह मुकदमा तो दर्ज कर लिया , उसमें भी कोतवाली पुलिस ने मेरी तहरीर में भी खेल कर दिया ।मेरी दी गई तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं कि गई । पुलिस ने उसी दिन आरोपी को छोड़ दिया । पुलिस की शह पाकर आरोपी जान से मार देने की धमकी देने लगा। और केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। डीएम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को फटकार लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का फरमान सुनाया।
सीओ सिटी श्यामदेव ने बताया कि मामला बेहद गम्भीर है । कोतवाल को आदेश दे दिया गया है कि आरोपियों पर दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढाकर गिरफ्तारी करें ।
Published on:
10 May 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
