6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दशक बाद यहां किसानों की समस्या का हुआ समाधान, खिले चेहरे, अब लहलहाएंगी फसलें

चार दशक बाद किसानों के खेत में फसल लहराएगी। साल के बारह महीने खेतों में पानी भरा रहता है।

2 min read
Google source verification
Maneka gandhi

Maneka gandhi

सुल्तानपुर. बल्दीराय तहसील के दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। चार दशक बाद किसानों के खेत में फसल लहराएगी। साल के बारह महीने खेतों में पानी भरा रहता है। इस गम्भीर समस्या को क्षेत्र वासियों ने लोकसभा (Loksabha) व विधानसभा (Vidhan Sabha) के चुनाव में मुद्दा बनाया था। बावजूद इसके जलभराव (Water Logging) की समस्या जस की तस बनी रही। इस गम्भीर समस्या को लेकर विपक्ष में रहकर भाजपा (BJP) के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जन आंदोलन भी किया था। समय बीतता गया, सरकार भाजपा की आयी तो स्थानीय लोगों ने जन समस्या को स्थानीय सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के समक्ष रखा। उन्होंने जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके निदान के लिए सरकार से 9 करोड़ 38 लाख का बजट पास कराकर सोमवार को जब शिलान्यास किया तो जल भराव की समस्या से जूझ रहे किसानों के चेहरे खिल गए। 80 के दशक से बनी थी समस्या।

ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनावः यहां हो रही फर्जी वोटिंग, प्रत्याशी का आरोप- बुर्के की ली जा रही है आड़

वर्ष 1955 में गोमती नदी ने बदली थी धारा

पुरानी गोमती नदी की धारा 1955 में परिवर्तित होने के बाद इस नदी के तटवर्ती गांव में खुरपका झील दशकों से किसानों के लिए कहर बनी हुई है। 80 के दशक से बढ़े जलभराव की समस्या से तकरीबन सौ गांवों की आबादी त्रस्त रही। ऐसे में बड़ी आबादी खेती-बाड़ी छोड़कर पलायन को मजबूर रही।काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी व भाजपा नेत्री बबिता अखिलेश तिवारी के अथक प्रयास से जल भराव की समस्या से जूझ है किसानों को राहत मिलेगी।ग्रामीण बताते हैं कि शारदा सहायक नहर खंड-16 का बढ़ा पानी भी बिना जल निकासी वह बिना उचित व्यवस्था के इन्हीं क्षेत्रों में छोड़ दिया जाता रहा। जिससे हजारों बीघा कृषि योग्य जमीन जलमग्न हो जाती थी।सोमवार को जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औखल व सांसद मेनका गांधी ने धनपतगंज ब्लॉक के चंदौर में 9 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से ड्रेन का शुभारंभ किया। इससे अब पानी निकासी हो सकेगी।

ये भी पढ़ें- हाथरस केस: जिलाधिकारी का होगा तबादला, यूपी सरकार ने कोर्ट में दिया बयान

इन गांवों में होगी हजारों बीघे खेती-
जलभराव नहीं होने से आसपास के क्षेत्रों में खेती किसानी की जा सकेगी। इससे पहले आलम ये था कि गांव के काश्तकार अनाज खरीद कर खाने को विवश होते रहे। ड्रेन के शुभारंभ के बाद से खारा, चंदौर, बढ़नपुर, उपाध्यायपुर, परसपुर, ढबिया, मडहा, माधवपुर, बहुबरा, मट्ठा, गोविंदपुर, तारा का पुरवा, मुडुवा, अगई, सडाव, नौगवां, जज्जौर, खाजापुर, तीरगांव, तिवारीपुर, बसंतपुर समेत कई गांवों के सैकड़ों किसानों को निजात मिलने जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग