23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voter ID Card : घर बैठे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड, दफ्तरों के चक्कर लगाने का झंझट नहीं, बेहद आसान है पूरी प्रोसेस

Online Apply for Voter ID Card- वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं बता रहे हैं सुलतानपुर के जिला सहासक निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय...

2 min read
Google source verification
How to Apply for Voter ID Card documents and details

Voter ID Card : घर बैठे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड, दफ्तरों के चक्कर लगाने का झंझट नहीं, बेहद आसान है पूरी प्रोसेस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में अगले वर्ष (2022) विधानसभा चुनाव होने हैं। 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोग मतदान कर सकेंगे। अगर किसी कारणवश अभी तक आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे बिना किसी दफ्तर का चक्कर काटे घर बैठे अपना या अपने परिजनों का वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं और देश के जागरूक मतदाता बन सकते हैं। घर बैठे वोटर आईडी कार्ड बनवाना बेहद आसान है। इस बारे में बता रहे हैं सुलतानपुर के जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय।

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा। यहां 'नए मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' (Register as a New Elector/Voter) पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म आ आएगा। उस फॉर्म में अपना नाम, पता और जन्मतिथि सही-सही भरें। इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, जिससे आपका पता और जन्मतिथि कन्फर्म की जाएगी। जन्मतिथि के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षिक प्रमाण पत्र और पते के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड व निवास प्रमाण पत्र आदि मान्य होंगे।

यह भी पढें : नीले रंग का होता है 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों आधार कार्ड, जानें- बाल आधार कार्ड बनवाने की पूरी प्रोसेस

एक महीने में बन जाएगा वोटर आईडी कार्ड
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते ही सबमिट का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करते ही आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा। फॉर्म भरने के दौरान आपने जो ईमेल आईडी दी होगी, उसी पर वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस अपडेट होगा। उन्होंने बताया कि महीने भर में आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढें : 25 साल तक मुफ्त चाहिए बिजली तो लगवाएं Solar Panel, मिल रही है भारी छूट, जानें- पूरी डिटेल