8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलतानपुर में जनरथ बस पेड़ से टकराई, उस वक्त यात्री चौंके जब देखा ड्राइवरनहीं चला रहा था बस

- पुलिस ने बताया कि, घटना शनिवार रात करीब 1.20 बजे हुई। आजमगढ़ से 60 यात्रियों को लेकर जनरथ बस लखनऊ जा रही थी। बांसगांव के पास पहुंची थी कि वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। घटना के वक्त काफी यात्री नींद में थे। जोर धमाके से यात्री सहम गए। कुल सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। एक युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
सुलतानपुर में जनरथ बस पेड़ से टकराई, उस वक्त यात्री चौंके जब देखा ड्राइवर बस नहीं चला रहा था

सुलतानपुर में जनरथ बस पेड़ से टकराई, उस वक्त यात्री चौंके जब देखा ड्राइवर बस नहीं चला रहा था

सुलतानपुर. जनरथ बस शनिवार को आजमगढ़ से लखनऊ के लिए निकली। रात करीब 1.20 सुलतानपुर में गोसाईगंज के बांसगांव में एक पेड़ से जा टकराई। जोरदार धमाका हुआ, राहगीर व ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हुए। और घायल यात्रियों की मदद करने लगे। जब ड्राइवर सीट पर लोगों की नजर पड़ी तो सब चौंक गए। बस ड्राइवर नहीं कंडक्टर चला रहा था। और ड्राइवर गहरी नींद में सो रहा था। इस में टक्कर बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कुल सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, घटना शनिवार रात करीब 1.20 बजे हुई। आजमगढ़ से 60 यात्रियों को लेकर जनरथ बस लखनऊ जा रही थी। बांसगांव के पास पहुंची थी कि वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। घटना के वक्त काफी यात्री नींद में थे। जोर धमाके से यात्री सहम गए। हादसे की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में राहगीर व ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। उन्होेंने घायलों की मदद करने के साथ इसकी सूचना पुलिस को दी। एम्बुलेंस व पुलिस की गाड़ी से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान बीरबल कुमार (42 वर्ष) निवासी लंगडपुर छावनी लाइन जनपद गाजीपुर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुलतानपुर एसपी डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि, घटना के समय बस को कंडक्टर राजकुमार चला रहा था जबकि ड्राइवर राम प्रताप सैनी सो रहा था। इस दुर्घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट आयी थी, जिनको प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

बनारस में बिजली नहीं जाएगी चाहे पूरे यूपी की चली जाए, जानिए क्यों?


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग