सुलतनापुर. उत्तर प्रदेश सरकार गोवंशों की रक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। सड़क पर घूमने वाले छुट्टा पशुओं की देखरेख के लिए गौशालाएं बनवाई गईं। छुट्टा पशुओं के खानपान व गौशाला पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी गायों की मृत्यु का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिम्मेदारों के नकारेपन के कारण सरकार की गोवंश संरक्षण योजना की छीछालेदर हो गई है।
सड़कों व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं का जमघट रहता है। गौशालाओं में पशुओं पर क्रूरता बढ़ गई है। उचित देखभाल और समय पर चारा न मिलना उनके कमजोर शरीर का कारण बन गया है। जिले के गौशालाओं में गोवंशों के मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक सैकड़ों गोवंशों की मृत्यु हो चुकी है। बल्दीराय तहसील के हलियापुर से कूरेभार मार्ग पर एक महीने में दो दर्जन से अधिक गोवंशों की मृत्यु वाहन एक्सीडेंट में हो चुकी है। 18 अक्टूबर को डम्फर से हरौराबाजार में एक गोवंश की मृत्यु हो गई। विश्व हिंदू परिषद के राम भुवन शुक्ल ने इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
ये भी पढ़ें: साध्वी प्राची ने योगी सरकार से मांगी सुरक्षा, 23 को लखनऊ में मुख्यमंत्री से करेंगी मुलाकात