9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office FD Scheme: डाकघर की इस स्कीम में केवल एक साल के लिए करें निवेश, मिलेगा अच्छा रिटर्न

Post Office Fixed Deposit Scheme में आप एक, दो, तीन और 5 सालों के लिए एफडी करवा सकते हैं। इस फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी के तहत सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है। पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट कैश या चेक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है।

2 min read
Google source verification
Post Office FD Scheme: केवल एक साल के लिए करें निवेश, मिलेगा अच्छा रिटर्न

Post Office FD Scheme: केवल एक साल के लिए करें निवेश, मिलेगा अच्छा रिटर्न

Post Office FD Scheme: प्रधान डाकघर के सहायक पोस्टमास्टर राजेश शर्मा ने बताया कि अब भारतीय डाकघरों (Post Office) में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) खोलना बहुत आसान काम है। जब भी इच्छा हो अपने घर के पास किसी भी करीबी पोस्ट ऑफिस पर जाकर वहां सुविधाओं और अपनी जरूरतों के अनुसार डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट का खाता खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो भारतीय डाक विभाग जनता के हित में और उसके फायदे के लिए एक से बढ़कर एक फायदेमंद स्कीम लेकर आता रहता है। पोस्टऑफिस की इन स्कीम में निवेश करना आपके लिए और आपकी रकम के लिए सुरक्षित और लाभदायक होता है। अगर आप कम समय में बेहतर रिटर्न (Return) चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

पैसा डूबने का कोई ख़तरा नहीं

सहायक पोस्टमास्टर बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (Post Office Fixed Deposit Scheme) से आपको एक नहीं कई तरह के अनेक लाभ मिल सकते हैं। डाकघर की FD स्कीम में रकम निवेश करने पर यह आपको मुनाफे की गारंटी तो देते ही हैं। इसके साथ ही सरकारी स्कीम होने के कारण पैसे डूबने का खतरा नहीं रहता है। इस स्कीम में रकम निवेश करने पर कोई रिस्क नहीं उठाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Post Office की ये स्कीम बहुत कम समय में रकम कर देती है दोगुनी

तिमाही आधार पर मिलता है ब्याज

इस स्कीम में जमा रकम पर आपको तिमाही के आधार पर रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of Interest) मिलता है। उन्होंने कहाकि आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में अब FD कराना बहुत आसान काम है। पोस्ट ऑफिस में आप अपनी रकम को एक साल के लिए, दो साल के लिए, तीन साल के लिए और 5 साल के लिए अपनी जरूरत के अनुसार FD करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पांच साल में आपका बच्चा बनेगा लखपति, जानिए Post Office की इस स्कीम के बारे में

और भी हैं फायदे


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग