3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक खुलासा; रेप के बाद चेहरे को सिगरेट से दागा फिर काटा गला, आरोपी बोला-छटपटाता देख मिला सुकून

सुल्तानपुर कोतवाली देहात थानाक्षेत्र में लाल जोड़े और मांग में सिंदूर के साथ महिला की लाश मिलने से 4 दिसंबर को हड़कंप मच गया था। महिला के चेहरे पर सिगरेट से दागे जाने के निशान थे। चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस हत्या के कारणों में उलझी थी और हत्यारे का पता लगा रही थी। इस मामले में सुल्तानपुर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। खुलासे के दौरान हत्यारे ने जो बात बताई उसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। वहीं हत्यारे के चेहरे पर इस हत्या को लेकर कोई पछतावा नहीं दिखाई दिया।

2 min read
Google source verification
Sultanpur Crime

दर्दनाक खुलासा; रेप के बाद चेहरे को सिगरेट से दागा फिर काटा गला

सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के छतौना इलाके की निवासी महिला की लाश 4 दिसंबर को अलहदादपुर के निकट डंप किए गए कूड़े के ढेर के पास मिली थी। लाश के चेहरे को सिगरेट से दागा गया था और कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि भी हुई थी। पुलिस ने गुरुवार को इस हत्या का खुलासा कर दिया और उसके पुराने मिलने वाले सूरज को पकड़ा तो हत्या का राज परत दर परैत खुला पर इस राज से पर्दा हटा तो पुलिस अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई और सभी सन्न रह गए। पकड़े गए आरोपी ने अपमान का बदला लेने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया था लेकिन उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी।

पति ने दर्ज कराई थी तहरीर

इस संबंध में कोतवाली देहात एसओ श्याम सुंदर ने बताया कि 4 दिसंबर को मिली लाश के संबंध में पुलिस को परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और महिला के पति से पूछताछ शुरू की। पति ने बताया कि वह दिल्ली रहता है और काम-धंधा करता था। उसकी पत्नी यहां परिजनों के साथ रहती थी। पति ने पत्नी का मोबाइल नंबर हमें उलब्ध करवाया था जिसे हमने चेक करवाया तो काल डिटेल में कई नंबर सामने आए पर एक नंबर से मृतक महिला की घंटों बात होती थी जिसपर हमें शक हुआ।

शक के आधार पर पकड़ा गया जनऊपुर का सूरज

थाना प्रभारी ने बताया कि शक के आधार पर जनऊपुर के सूरज कुमार सोनकर के बारे में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि उसका गांव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर था और वह घंटो मृतक महिला से बात करता था। इसपर उसे डिटेन किया गया। पहले उसने पुलिस को गुमराह किया और कहा बात होती थी तो क्या मै हत्या कर दूंगा। इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और कुबूल दिया।

महिला ने दिया था सरकारी जॉब का झांसा, ऐंठे थे 60 हजार

पुलिस कस्टडी में सूरज ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है। वह महिला के पति को जानता था और उसके घर भी आता-जाता था जिससे उसकी बातचीत महिला से भी थी। पति के बाहर रहने पर उसकी बता महिला से रोजाना होने लगी और उसने नौकरी दिलाने का तीन बार में 60 हजार रुपए लिए थे पर मेरी नौकरी नहीं लगी तो पैसे वापस मांगे तो वह गालियां देती थी और बेइज्जत करती थी।

साजिश रच कर दी हत्या, दिखाई दरिन्दिगी

मीडिया के सामने किसी पछतावे के खड़े हत्यारे सूरज ने बताया कि 3 दिसंबर को मैंने साजिश के तहत महिला को ई रिक्शा से लेकर एक समारोह में जाने के लिए निकला और एक सुनसान स्थान पर पहुंचकर उससे फिर पैसों की डिमांड की तो वो गाली बकने लगी। इसपर उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथ-पैर बांध दिए। वह चीखती रही पर उसकी एक न सुनी और उसका मुंह कपड़े से बांधकर उसके साथ रेप किया। वह दर्द से छटपटा रही थी फिर भी उसके चेहरे को सिगरेट से जलाया वह चिल्ला रही थी दर्द से और मुझे सुकून मिल रहा था। इसके बाद वह मुझे बदनाम करने और पुलिस की धमकी देने लगी तो ई-रिक्शा में पहले से रखी कुल्हाड़ी से वारकर उसका गला काट दिया। इस जघन्य हत्याकांड की कहने सुन सभी के रौंगटे खड़े हो गए। फिलहाल पुलिस ने उसे संबंधित धराओं में जेल भेज दिया है।