
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो
Sultanpur Accident: सुल्तानपुर में आई आंधी- पानी से लखनऊ-बलिया हाईवे पर एक चलती बोलेरो पर पेड़ गिरने से चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पेड़ गिरने के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर पेड़ हटाने के बाद दोनों मृतकों को बाहर निकाला। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sultanpur Accident: सुल्तानपुर जिले में बुधवार रात करीब 12 बजे मौसम का मिजाज बदल गया। तूफानी हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसी बीच लखनऊ- बलिया हाइवे पर मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही। बोलेरो पर तेज हवा के झोंके से एक पाकड़ का पेड़ गिर पड़ा। यह पेड़ इस चलती गाड़ी पर गिरा। पेड़ गिरने से गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पेड़ का बड़ा हिस्सा अगली सीट पर टूट कर गिरा। हादसे में मोतिगरपुर थाना के गांव भोजापुर के रहने वाले जितेंद्र वर्मा 42 वर्ष तथा कोतवाली जयसिंहपुर के गांवबरौंसा के रहने वाले ओमप्रकाश वर्मा 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।लोगों की सूचना पर पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटा दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने के बाद दो परिवारों में कोहराम मच गया।
Published on:
08 May 2025 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
