28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलतानपुर में कोरोना का कहर, 24 घण्टों में 23 की मौत

Sultanpur Corona virus Update - बताया जा रहा है आक्सीजन की कमी से गई जान- सुलतानपुर डीएम ने कहा, मौत की खबर भ्रामक

2 min read
Google source verification
सुलतानपुर में कोरोना का कहर, 24 घण्टों में 23 की मौत

सुलतानपुर में कोरोना का कहर

सुलतानपुर. Sultanpur Corona virus Update . जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । आक्सीजन की कमी से बीते 24 घण्टों में 23 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि प्रशासन इस आंकड़े की पुष्टि नहीं कर रहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए ऑपरेशन थिएटर बंद कर दिये गए। जिससे मरीजों को निजी अस्पतालों एवं सर्जन का सहारा लेना पड़ रहा है।

पूरे यूपी में कोविड शव के अंतिम संस्कार पर कोई शुल्क नहीं : सीएम योगी

जिला अस्पताल में तैनात 9 डॉक्टर और नर्सेस कोरोना संक्रमित :- एक आंकड़े के अनुसार जिला अस्पताल में हर रोज तकरीबन ढाई से तीन हजार मरीजों की ओपीडी की जाती थी लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण और अस्पताल में भीड़ को देखते हुए ओपीडी सेवाओं को कम कर दिया गया है। कोरोना का इस कदर भय व्याप्त है कि डॉक्टर के पास सिर्फ एक आदमी ही जा सकता है। जिला अस्पताल में तैनात 9 डॉक्टर और नर्सेस कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

आइसोलेशन वार्ड में 9 की मौत :- जिले में ऑक्सीजन की कमी होने तथा सांस की बीमारी की वजह से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 9 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था। दूसरी तरफ कोविड केयर सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 14 लोगों के मरने की खबर है।

मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है : सीएमएस

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की संख्या कम पड़ती जा रही है। ऑक्सीजन की सप्लाई भी कम है। जिससे शनिवार रात से लेकर रविवार तक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 9 लोगों की सांसें रुक गई। जिला अस्पताल के वेंटिलेटर चालक कोरोना पॉजिटिव होने के कारण काफ़ी दिक्कत आ रही है। सीएमएस डॉ सुरेश चंद्र कौशल ने बताया कि, ऑक्सीजन सप्लाई के अनुसार ही मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है।

मौत की खबर भ्रामक : डीएम

जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने बताया कि, अस्पताल में मरीजों की मौत की जानकारी तो है लेकिन वजहें अलग अलग है। दो लोगों की मौत शनिवार और दो लोगों की मौत रविवार को होने की खबर है लेकिन बड़ी संख्या में मरीजों की मौत की खबर भ्रामक है।