10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Court News : किशोरी से रेप और हत्या के आरोपियों की जमानत नामंजूर

- हमले एवं फर्जीवाड़े के आरोपियों को मिली राहत

2 min read
Google source verification
Court News : किशोरी से रेप और हत्या के आरोपियों की जमानत नामंजूर

Court News : किशोरी से रेप और हत्या के आरोपियों की जमानत नामंजूर

सुलतानपुर. किशोरी से बलात्कार, हत्या और हमले समेत अन्य गम्भीर मामलो में आरोपियों की तरफ से सम्बंधित अदालतों में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गयी। इस पर सुनवाई के पश्चात हमले एवं फर्जीवाड़े के आरोपियों को राहत मिली है, शेष आरोपियों की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने किशोरी से बलात्कार के मामले में जमानत याचिका खारिज कर दी है।

पहला मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के पूरे नरायन मजरे मझवारा गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले आरोपी किशोर के खिलाफ बीते 12 अक्टूबर की घटना बताते हुए अभियोगी ने अपनी नाबालिग भतीजी को भगा ले जाने एवं उससे दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में किशोर के संरक्षक महबूब खान की तरफ से किशोर न्याय बोर्ड में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गयी,जिसे बोर्ड अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। अदालत के इस फैसले को आरोपी किशोर के संरक्षक ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोपो को निराधार बताते हुए जमानत की मांग की,वहीं अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता व निजी अधिवक्ता अच्छेराम यादव ने अपराध को अत्यंत गंभीर बताते हुए बोर्ड के फैसले को जायज बताया और जमानत खारिज करने की मांग की। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात स्पेशल जज पाक्सो एक्ट आरपी सिंह ने बोर्ड के फैसले को जायज ठहराते हुए किशोर की जमानत खारिज कर दी।

हत्या के मुकदमे में जमानत खारिज
दूसरा मामला लंभुआ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां के रहने वाले अभियोगी ने आरोपी श्यामलाल उर्फ मन्नारे,राजेंद्र चौहान,मान सिंह,धर्मपाल समेत अन्य के खिलाफ राम सुमेर की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में श्यामलाल की तरफ से प्रस्तुत जमानत अर्जी को जिला जज की अदालत ने खारिज कर दिया है।

सुलतानपुर की खबरें यहां पढ़ें- Sultanpur News


इस मामले में आरोपियों को मिली जमानत
तीसरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रंडौली (अन्नपूर्णा नगर) गांव से जुड़ा है। यहां के रहने वाले हरिराम पांडेय ने बीते 27 फरवरी की घटना बताते हुए गांव के ही आरोपीगण सूर्य प्रकाश,सत्य प्रकाश मिश्र,विनोद मिश्र,अवधेश मिश्र समेत अन्य के खिलाफ घर में घुसकर लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में चारों आरोपियों की तरफ से जिला जज की अदालत में प्रस्तुत जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने आरोपों को निराधार बताया। वहीं अभियोजन पक्ष ने जमकर विरोध जताया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात जिला जज तनवीर अहमद ने आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली।

तनवीर अहमद की जमानत मंजूर
चौथा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के गभड़िया इलाके से जुड़ा है। जहां स्थित किराये के मकान में रह रही अभियोगिनी श्यामादेवी निवासिनी भपटा-कोतवाली देहात ने आरोपीगण भवानीफेर यादव,उसकी पत्नी फूल कुमारी निवासीगण पूरे जयलाल नरही- धम्मौर,शबीब शाकरी,जगदीश प्रसाद निवासीगण गभड़िया के खिलाफ फर्जीवाड़े के आरोप में अभियोग दर्ज कराया। इस मामले में एसीजेएम तृतीय की अदालत ने आरोपियों की फर्जीवाड़े के आरोप में तलबी की। मामले में भवानी फेर यादव की तरफ से प्रस्तुत जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने जमानत पर विरोध जताया, वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने आरोपो को निराधार बताया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात जिला जज तनवीर अहमद ने आरोपी की जमानत मंजूर कर ली।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग